औरैया: एक बार फिर अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

औरेया (साहर) ब्लाक के अंतर्गत ग्राम जड़कडू निवासी अनुरुद्ध पत्नी रचना देवी उम्र 23 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी परिजनों ने टोल फ्री नंबर पर 108 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी। सीएचसी की साहर की 108 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 eg 4788 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी से पीड़ित रचना देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहर की तरफ चलने लगे। रास्ते में ममता को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट रजनीश ने एंबुलेंस को साइड में रोकी व ईमटी राजीव कुमार ने एंबुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। रचना ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां और बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं। कर्मचारियों द्वारा किये गये इस कार्य की प्रोग्राम मैेनेजर नितिन ज्ञान और eme सतेंद्र कुमार ने भी खूब सरहना की और बताया की सभी जरुरत मंदो को आगे भी ऐसे ही समय से सेवा मिलती रहेगी!