रायबरेली : डलमऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने की गंगा आरती रिवर रैचिंग के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा



डलमऊ के रानी सिवाला घाट पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी में एक लाख मछलियां के बच्चे डालें एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में गंगा स्वच्छता को लेकर उदासीनता बरती गई है जिससे पवित्र गंगा नदी दूषित हो गई थी भाजपा सरकार बनने के बाद से ही गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकार ने विभिन्न प्रयास किए हैं पत्रकारों से वार्ता करते समय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मत्स्य विभाग निशाद समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं मुख्यमंत्री संपदा योजना के अंतर्गत निशाद समाज के लोगों को सब्सिडी दी जा रही है क्रेडिट कार्ड के जरिए इनको रोजगार के साधन मुहैया कराए जा रहे हैं मछलियों के पालन के लिए मुख्यमंत्री संपदा योजना के अंतर्गत अनुदान दिया जा रहा है कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने संगठन के अंतर कलह को दूर करना चाहिए भारत जुड़ा हुआ है उसे जोड़ने की जरूरत नहीं है कैबिनेट मंत्री ने नाव के द्वारा गंगा नदी की सैर की और गंगा के घाटों का निरीक्षण भी किया इसके पहले डलमऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री का निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आनंद निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कैबिनेट मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ब्लाक प्रमुख डलमऊ शिव राम रावत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज रावत निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आनंद निषाद सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।