प्रसिद्ध धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम और सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी दिल्ली की रामलीला में मंचन करते नजर आएंगे। दोनों कलाकार कड़कड़डूमा स्थित रामलीला में भगवान राम और सीता बनेंगे।
कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में लीला का मंचन करने वाले श्री हनुमत धार्मिक रामलीला कमेटी के महामंत्री ललित गोयल ने बताया कि एक अक्टूबर को धनुष तोड़ने से लेकर सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन होना है। इसमें दोनों कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
दूसरी तरफ, तीन मंजिला मंच लालकिला के माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से धारावाहिक रामायण की तकनीक पर लीला का मंचन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रामलीला मंचन के लिए तीन मंजिला मंच तैयार किया जा रहा है। रामलीला कमेटी इस वर्ष शताब्दी वर्ष मना रही है। कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता और मंत्री प्रदीप शरन ने बताया कि पंडाल में प्रवेश के लिए चार द्वार बनाए गए हैं।
इनके नाम शताब्दी द्वार, वाल्मीकि द्वार, तुलसी द्वार और राम द्वार रखे गए हैं। मंचन में धारावाहिक रामायण की झलक दिखाई देगी। मंचन के दौरान रावण द्वारा लक्ष्मण रेखा लांघने पर अग्नि प्रज्ज्वलित होगी। रावण-जटायू, राम-रावण, लक्ष्मण-मेघनाथ के बीच हवाई युद्ध होगा। हनुमान द्वारा लंका दहन के अलावा लक्ष्मण के घायल होने पर संजीवनी बूटी भी हवाई मार्ग से लाई जाएगी।