पूरनपुर। ग्राम पंचायतों में लगाई गई लाइटें का कोई पुरसाहाल नहीं है।देखरेख के अभाव में अधिकांश लाइट ठप पड़ी हुई है।इसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।कई बार शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराए जाने की मांग की है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को रोशन करने के लिए लाखों रुपए की लागत से खंभों पर लाइटें लगवाईं गईं है।जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना न पड़े।यह जिम्मेदारियां ग्राम प्रधानों को दी गई थी।लेकिन देखरेख के अभाव में लगाई गई लाइटें ग्रामीणों के लिए महज शोपीस बनी हुई है।ग्राम पंचायतों में लगाई गई लाइटें काफी तादाद में खराब पड़ी हुई हैं।इसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे से गुजरना पड़ रहा है। लाइट खराब होने का फायदा उठाकर चोर उचक्के भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाइटें लगवाने के कुछ ही दिन बाद ठप हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने चहेतों के दरवाजों पर लगाई गई लाइटों को सही करा देते हैं।लेकिन अन्य खराब पड़ी लाइटों की ओर कोई ध्यान नहीं देता है।इसके चलते सरकार द्वारा खर्च किए गए लाखों रुपए बेकार साबित हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने की जरूरत जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं सोंची गई।ग्रामीणों ने शीघ्र ही लाइटों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।जिससे अंधेरे से लोगों को छुटकारा मिल सके।