सिद्धार्थनगर – एस0ओ0जी0/सर्विलांस एवं थाना डुमरियागंज पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर,शातिर गौतस्कर 50,000/- का ईनामिया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर – थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/22 धारा 429 भा0द0वि0 व धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद से मुकदमें में वांछित ईनामिया बदमाश की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा गौवंस का वध व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज,के निर्देशन में संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज,व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम आज दिनांक 19.09.2022 को हल्लौर नहर पुलिया से समय रात्रि 01.30 बजे से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद 312 बोर नाजायज तमंचा एवं 2 अदद कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर थाना थाना डुमरियागंज पर मु0अ0सं0 223/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पुर्व में मुकदमा उपरोक्त में पांच अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई थी शेष दो अभियुक्त पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र -बस्ती द्वारा प्रत्येक पर 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसमे आज अभियुक्त संजु अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर कि गिरफ्तारी की गयी ।

बरामदगी का विवरण
01- एक अदद नाजायज तमंचा 312 बोर
02- 2 अदद कारतूस, 312 बोर ।
03- एक अदद मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
संजु अहमद फारुकी उर्फ रौआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी निवासी बसडिलिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
अभियुक्त संजु अहमद फारुकी उर्फ रुआब अली पुत्र मोहम्मद शरीफ फारुकी का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 310/2002 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  2. मु0अ0सं0 175/2003 धारा 110 जी सी0आर0पी0सी0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  3. मु0अ0सं0 203/2006 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  4. मु0अ0सं0 309/2006 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  5. मु0अ0सं0 230/2006 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  6. मु0अ0सं0 203/2006 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  7. मु0अ0सं0 34/2007 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  8. मु0अ0सं0 37/2007 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  9. मु0अ0सं0 498/2007 धारा 392 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  10. मु0अ0सं0 499/2007 धारा 307 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  11. मु0अ0सं0 निल/2007 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  12. मु0अ0सं0 500/2007 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  13. मु0अ0सं0 526/2007 धारा 3(1) यू पी गैगेस्टर एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  14. मु0अ0सं0 391/2008 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  15. मु0अ0सं0 391/2008 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  16. मु0अ0सं0 273/2009 धारा 356,394 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  17. मु0अ0सं0 387/2009 धारा 3/4/7 ई0एक्स0 एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  18. मु0अ0सं0 388/2009 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  19. मु0अ0सं0 382/2009 धारा 307 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  20. मु0अ0सं0 536/2009 धारा 3(1) यू पी गैगेस्टर एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  21. मु0अ0सं0 794/2011 धारा 110जी सी0आर0पी0सी0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  22. मु0अ0सं0 465/2012 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  23. मु0अ0सं0 701/2012 धारा 147,148,149,323,506,307, भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  24. मु0अ0सं0 568/2013 धारा 302,201, भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  25. मु0अ0सं0 602/2013 धारा 392,504 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  26. मु0अ0सं0 887/2014 धारा धारा 3(1) यू पी गैगेस्टर एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  27. मु0अ0सं0 276/2015 धारा 467,468 भा0द0वि0 व 3/5ए/8 गोवध अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  28. मु0अ0सं0 95/2019धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  29. मु0अ0सं0 255/2019 धारा 174ए भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  30. मु0अ0सं0 20/2020 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
  31. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 3(1) यू पी गैगेस्टर एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  32. मु0अ0सं0 132/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
  33. मु0अ0सं0 175/2022 धारा 429 भा0द0वि0 3/5/8 गोवध अधि0, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
  34. मु0अ0सं0 363/2006 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
  35. मु0अ0सं0 499/2007 धारा 307, भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
    36 मु0अ0सं0 निल/2007 धारा 41/411, भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
    37 मु0अ0सं0 500/2007 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
  36. मु0अ0सं0 465/2012 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0, थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
    01-, संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।
    02- उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी प्रभारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
    03- उप-निरीक्षक, शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
    04- मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
    05- मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
    06- मुख्य आरक्षी विकाश सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
    07- आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
    08- आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
    09- आरक्षी विवेक मिश्र, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
    10- आरक्षी देवेश यादव, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
    11- आरक्षी अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।