अजय देवगन इन दिनों साउथ की कैथी की हिंदी रीमेक भोला में बिजी हैं। मुंबई में वह फिल्म का आखिरी शेड्युल पूरा कर रहें हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अजय देवगन इसे अगले सात से आठ दिनों में फिल्म कंप्लीट कर लेंगे।
मुंबई में आगे भोला का एक डांस नंबर शूट किया जाएगा। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो के भीतर और उस शहर के बाहरी इलाकों में हुई है। वह इसलिए कि अजय देवगन इसमें एक कैदी के रोल में हैं। वह कैदी शहर के खूंखार गुंडों की टोली से जख्मी पुलिस वालों की मदद करता है। वह कैदी लॉरी चलाने में भी माहिर है। ऐसे में लॉरी का पीछा कर रहे सैकड़ों गुंडों का सीक्वेंस जंगल के इलाकों में शूट हुए हैं।
बेशक अजय देवगन के भांजे दानिश गांधी उन्हें असिस्ट कर रहें हैं। वो आगे चल बतौर डायरेक्शन अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। अजय देवगन की अगले साल के मिड तक चार फिल्मों की लइानअप है। वो थैंकगॉड, दृश्यम2 और मैदान हैं। इनकी रिलीज के मद्देनजर भोला की तारीख तय होगी। बहरहाल, सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन खुद हैं।
खुद तकनीकी तौर पर दक्ष होने के चलते और कुछ अलग विजुअल्स देने की खातिर अजय देवगन ने अपने सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज से वे सीन 8 सेटअप में कैप्चर किए। वैसे मल्टीपल कैमरा सेटअप से शूट का अपना फायदा है। इसका फायदा यह होता है कि एक्शन सीक्वेंस में कंटीन्युटी यानी निरंतरता को मैच करने में आसानी होती है। एडिटिंग डिपार्टमेंट को आसानी होती है। मल्टीपल कैमरा सेटअप न होने पर दो बार अलग अलग शॉट्स लेने पड़ते हैं। इसके चलते लिए गए शॉट्स की कंटीन्युटी आपस में मैच नहीं होती।
सूत्रों ने दावा किया, ‘यह फिल्म भी अजय देवगन के बैनर की है। रनवे34 की तरह हाई बजट रहने वाली है। इसका बजट भी 80 से 100 करोड़ रहने वाला है। वह इसलिए कि अजय देवगन इसे विजुअली बेहतर करने के लिए इसमें खासा वीएफएक्स भी करने वाले हैं। साथ ही यह एक्शन जॉनर की फिल्म है। इसे शूट करने में तकनीकी साजोसामान ज्यादा लग रहे हैं। वो जो इक्विपमेंट्स आ रहें हैं उनका रोजाना का खर्च 13 से 15 लाख रुपए का है। बाकी यूनिट्स और टेक्निकल चीजों का खर्च तो छोड़ ही दें। कैमरा, जिमी जिप, डड बाइक, ट्रैकिंग कार समेत दर्जनों इक्यिपमेंट्स से विभिन्न सीन फिलमाए जा रहें हैं।
पुलिस के रोल में नजर आएंगी तब्बू
इस रीमेक में मूल फिल्म कैथी के मुकाबले कई चेंजेंज हैं। मिसाल के तौर पर मूल फिल्म में पुलिस अफसर का रोल मेल एक्टर नरेन ने प्ले किया था। उस किरदार से नरेन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। रीमेक में वह रोल तब्बू को दिया गया है। इस तरह हाल फिलहाल वो दृश्यम 2 के अलावा इस फिल्म में भी बतौर पुलिस ऑफिसर नजर आएंगी। विलेन वाला रोल दीपक डोबरियाल को दिया गया है। हाल के बरसों में दीपक डोबरियाल फिल्म दबंग में हार्डकोर विलेन के रोल में नजर आए थे।