पीलीभीत : हिंदी दिवस मनाकर,छात्रों को दी जानकारियां

पूरनपुर।नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया।विद्यालय के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया 14 सितंबर को हिंदी हमारे देश की आधारित भाषा बनी थी।कक्षा 6 से 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए कविता निबंध व लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।हिंदी भाषा की प्रवक्ता गिरिजा शर्मा ने छात्र छात्राओं से कहा कि हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा का सम्मान करना चाहिए।शिक्षकों ने छात्रों को हिंदी के प्रति जागरूक किया।प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य में यह है कि एक दिन इस बात से लोगों को रूबरू कराना है जब तक वह हिंदी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे तब तक हिंदी भाषा का विकास नहीं हो सकता। इसके अलावा वर्ष भर में हिंदी में अच्छे विकास कार्य करता है और अपने कार्य में हिंदी का अच्छी तरह से उपयोग करता है।जिसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश मिश्रा,राम रतन लाल,सूर्यबाला शर्मा,नूतन गुप्ता,पिंकी सिंह,राजेश वर्मा,नरेश सक्सेना,पंकज मिश्रा,दीपक द्विवेदी,योगेश शर्मा,राकेश शर्मा सहित कई मौजूद रहे।