सीतापुर: कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नूपर वार्ड नंबर एक के निवासी गौरव सिंह पुत्र श्री फूल सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर, शिकायत दर्ज कराने के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह तहसील मिश्रित से एक दैनिक समांचार पत्र के तहसील संवाददाता हैं । और अपने जीविकोपार्जन हेतु फास्ट फ्रूड का व्यवसाय करते हैं । नगर के पीपल चौराहे पर स्थित दीक्षित मार्केट में कई दिनों से, अज्ञात लोगों द्वारा गुलेल आदि से कांच के कंचे फेंके जा रहे थे । जिससे मार्केट में कई दुकानदारों के शीशे टूट गए । मार्केट के लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया था । इस विषय पर पीड़ित संवाददाता ने, कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह कनौजिया के मोबाइल नंबर पर जानकारी लेना चाहा । जिस पर वह फोन पर ही अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए आग बबूला हो गए ।
पीड़ित पत्रकार का आरोप यह भी है की, उसके व्दारा इस बात का बिरोध करने पर उसे कोतवाली पकड़ कर ले आए । और पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया । पीड़ित ने घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह को दी । जिस पर उन्होंने पीड़ित को घर जाने का निर्देश दिया । पीड़ित का आरोप है । कि कस्बा इंचार्ज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से उसको काफी आत्मग्लानि पहुंची है । सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है । वहीं पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहुंची है । इस लिए पीड़ित पत्रकार ने कस्बा इंचार्ज के विरुद्ध , रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है । मामले में वह न्याय चाहता है
।