रायबरेली:अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही क्षेत्राधिकारी डलमऊ

डलमऊ /रायबरेली: इन दिनों प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह बहुत जोरों से चल रही है जिसे लेकर डलमऊ कोतवाली परिसर में उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने बच्चा चोरी की चल रही अफवाहों पर ध्यान न देने और लोगों को जागरूक करने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो तत्काल उसकी सूचना 112 या कोतवाली पुलिस को दें उसके साथ मारपीट ना करें मारपीट करने वालों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जाएगी उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने इस तरह की भ्रामक अफवाह को फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात कही कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने सभी ग्राम प्रधानों से गांव में डुग्गी पिटवा कर एवं अनाउंसमेंट करा कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहां और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बच्चा चोरी या अन्य किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं ऐसा करने वाली के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी पीस कमेटी बैठक में आगामी दुर्गा पूजा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई इस मौके पर डलमऊ क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान नगर पंचायत अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।