अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के शानदार शतक के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के सुर बदल गए हैं। गंभीर ने कुछ समय पहले कहा था कि विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मगर अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली की 122 रनों की धुआंधार पारी देखने के बाद गंभीर ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। गंभीर का कहना है कि जिस तरह कोहली ने आज पारी खेली है उन्हें ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर ऐसा कह ही रहे थे कि सूर्यकुमार यादव पीछे से आ गए। जिसके बाद गंभीर ने तुरंत टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से कहा कि बता दो इन्हें कि मैंने कहा है कि इनको नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जतिन सप्रू ने बिना देरी किए कहा कि और सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। सप्रू के ऐसा कहते ही गंभीर ने तपाक से कहा, ‘वो उसकी मजबूरी है।’
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की पारी देखने के बाद गंभीर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा ‘मैंने पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए कहा था कि उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन आज रात विराट कोहली ने जिस तरह से खेला है, उसे देखते हुए कोहली को नंबर 3 पर और सूर्या को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
गंभीर ने इसी के साथ कहा ‘देखो, उसे यह महसूस करना होगा कि 3 साल हो गए हैं, सिर्फ 3 महीने नहीं। 3 साल बहुत लंबा समय है। मैं उसकी आलोचना नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन उसने यह समर्थन अर्जित किया है क्योंकि उसने अतीत में कई रन बनाए हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अगर तीन साल तक शतक नहीं लगाता तो वह टिका रहता। यह अंततः होना ही था और यह सही समय पर हुआ है। लेकिन निष्पक्ष रहें, मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई भी इतने लंबे समय टिका रहेगा।’