अभिनेता अक्षय कुमार (AKshay Kumar) की बैक टू बैक तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं। बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey), सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) और फिर रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अब अक्षय की चौथी फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) रिलीज के लिए तैयार है। सीरियल किलर मर्डर मिस्ट्री भरी ये फिल्म कसौली की कहानी दिखाती है, जिसका निर्देशन रंजीत एम तिवारी (Ranjit M Tewari ) ने किया है, जो इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) कर चुके हैं।
फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्ट ओटीटी रिलीज के लिए 180 करोड़ रुपये की डील हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 135 करोड़ रुपये फिल्म के लिए और 45 करोड़ रुपये म्यूजिक आदि के लिए चार्ज किए गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, ऐसे में ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।बता दें कि अक्षय कुमार का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जो बैक टू बैक फिल्मों का शूट करते हैं। एक ओर जहां वो एक फिल्म का शूट करते हैं तो दूसरी ओर अगली फिल्म का ऐलान भी कर देते हैं। अक्षय कुमार की पाइपलाइन में ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ ही ‘गोरखा’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म ‘द एंड’ से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।