19 अगस्त को देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी भगवान श्रीकृष्ण को लेकर फिल्में बनाई गईं हैं। फिल्मी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो श्रीकृष्ण की भूमिका में नजर आए हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही एक्टर्स और श्रीकृष्ण पर बेस्ड फिल्मों पर-
सबसे पहले बात करते हैं साइलेंट फिल्मों के दौर के सुपरस्टार खलील की। ये 1920 से 1940 तक फिल्मों में सक्रिय रहे थे। खलील की पहली फिल्म 1902 में रिलीज हुई कृष्ण सुदामा थी, जोकि एक साइलेंट फिल्म थी। इस फिल्म को कोहिनूर फिल्म कंपनी और इंपीरियल फिल्म कंपनी द्वारा मिलकर बनाया गया था। उन्होंने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में कई माइथोलॉजिकल फिल्मों में हिंदू देवताओं की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कई बार कृष्ण और राम का रोल प्ले किया था।
खलील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैंने अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा काम हिंदू लोगों के साथ ही किया है। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता के बारे में सुनता हूं तो मेरा दिल धड़कता है। मुझे हिंदू और मुस्लिम, दोनों लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है। हम सभी कला के भक्त हैं और कला किसी भी समुदाय से ऊपर है।’
तेलुगु सुपरस्टार एनटी रामा राव ने ज्यादातर माइथोलॉजिकल फिल्मों में ही काम किया था। उन्होंने 17 फिल्मों में भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था। ये पहले ऐसे एक्टर है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार श्रीकृष्ण का रोल किया है। उनकी फिल्मों में भगवत पुराण से भी कई कहानियां लीं गईं थीं। उनकी फिल्मों की ये खासियत थी कि उनमें माइथोलॉजिकल किरदारों को स्थानीय कहानियों के साथ मिलाकर बेहद ही खूबसूरत ढगं से दिखाया जाता था। उन्होंने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था।
तमिल फिल्म के फेमस एक्टर जैमिनी गणेशन भी फिल्मी पर्दे पर भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए हैं। तमिल सिनेमा में उन्हें ‘कधल मन्नान’ यानी ‘रोमांस का राजा’ कहा जाता है। जैमिनी ने 1948 में रिलीज हुई फिल्म चक्रधारी में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी पर उनके इस किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
तेलुगु एक्टर पवन कल्याण तमिल फिल्म ओह माय गाॅड में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को शुरुआत में पवन नहीं करना चाहते थे पर 10 दिन तक मनाने के बाद वो इस फिल्म को करने के लिए मान गए थे। फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम महज 25 मिनट है।