गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम उन चुनिंदा फीमेल सिंगर्स में शुमार है, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट सॉन्ग्स और बेहतरीन गायिकी से दर्शकों का दिल जीता है। सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था। सुनिधि के बर्थडे (Sunidhi Chauhan Birthday) के खास मौके पर आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें….
सुनिधि ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सभी का दिल जीता है। सुनिधि ने 1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ को जीता था और उसके बाद कभी पूछे मुड़कर नहीं देखा। सुनिधि कल्याणजी और आनंदजी के लिटिल वंडर्स ट्रूप की लीड सिंगर भी रह चुकी हैं। उदित नारायण के बेटे आदित्य भी इसका हिस्सा रहे थे। बता दें कि सुनिधि ने 1996 में फिल्म शस्त्र से सिंगिंग डेब्यू किया था। फिल्म के लिए सुनिधि ने उदित और आदित्य नारायण के साथ ‘लड़की दीवानी लड़का दीवाना’ गाना गाया था।
बता दें कि सुनिधि शुरू से ही एक गायिका बनने का सपना देखती थीं और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी स्कूलिंग पर भी पूरा ध्यान नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती वक्त में सुनिधि ने जगरातों में भी गाया है।जानकारी के मुताबिक सुनिधि 10वीं पास हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि सुनिधि की सुरीली आवाज के आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं और उन्होंने अपना सपना पूरा किया है। सुनिधि करीब 2000 से अधिक गानों को आवाज दे चुकी हैं। सुनिधि ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, तमिल और तेलुगू भाषा में भी गानें गए हैं। सुनिधि पहली ऐसी इंडियन फीमेल सिंगर हैं, जिन्होंने पॉपुलर इंटरनेशनल आर्टिस्ट Enrique के साथ गाना गाया ह
सुनिधि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। सुनिधि चौहान ने दो शादी की हैं। सुनिधि की पहली शादी करीब 18 साल की उम्र में कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी। हालांकि ये शादी एक साल में ही टूट गई। बताया जाता है कि सुनिधि ने ये शादी अपने परिवार के खिलाफ जाकर की थी। एक इंटरव्यू में सुनिधि ने बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। ससुराल वाले उन्हें कभी बहू होने का अहसास नहीं होने देते थे और बॉबी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। हालांकि ये शादी क्यों टूटी थी इस बारे में सुनिधि ने कुछ साफ तौर पर नहीं कहा था।
बॉबी से अलग होने के बाद सुनिधि ने 9 साल बाद हितेश से दूसरी शादी की। हितेश और सुनिधि ने 24 अप्रैल 2012 को एक दूसरे को जीवन साथी चुना। हितेश सोनिक एक म्यूजिक कंपोजर हैं, जो प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, माय फ्रेंड पिंटो, मांझी द माउंटेन मैन, स्टेनली का डब्बा और काय पो चे जैसी फिल्मों का म्यूजिक दे चुके हैं। सुनिधि और हितेश के बेटे का नाम तेज सोनिक है।
सुनिधि चौहान ने कई गानों को अपनी आवाज देकर सिर्फ हिट ही नहीं सुपरहिट किया है। सुनिधि के गानों का फैन्स इंतजार करते हैं। पार्टी से लेकर रोमांस और पॉप से लेकर सैड सॉन्ग्स तक, सुनिधि ने हर तरह के गानें गाए हैं। सुनिधि की हिट लिस्ट में ऐ वतन, महबूब मेरे, मुझसे शादी करोगी, जीने के हैं चार दिन, क्रेजी किया रे, रुकी रुकी, डांस पे चांस, कमली, शीला की जवानी, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी गर्ल, भागे रे मन जैसे गानें शुमार हैं।