रायपुर:- वन विभाग अधिकारी दिपक तिवारी के कार्य से लोग संतुष्ट

(सौरभ यादव)तिल्दा- नेवरा :- तिल्दा शहर के वन विभाग अधिकारी डिप्टी साहब दिपक तिवारी यहां जब से प्रभार मे आये हैं। तभी से उन्होने अपने पद का दुरउपयोग नही किया है। उन्होने हमेश अवैध लकड़ी परिवहन, अवैध कोयला भठठी,और अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों को जप्त कर कारवाई किया गया है । उनके खिलाफ साजिश रचने वालों की कमी नही है। क्योकि तिल्दा नेवरा में विभाग को ऐसे दबंग अधिकारी की जरुरत है। डिप्टी साहब और उनके विभाग के र्कमचारियों को बदनाम करने की साजिश किया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार जब से दिपक तिवारी ने अपने कार्यकाल में काम कराये हैं तब से लेकर अभी तक किसी मजदूरो का शोषण नही हुआ है। उन्होने समय रहते हुये जो भी मजदूर का पेमेंट हैं, उनके खाते में टांसफर कराया गया है । वन विभाग में शासकीय काम हुआ है और हो रहा है। डिप्टी साहब तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी का पेमेंट हुआ है न हीं अवैध वसूली किया जा रहा है।