बोरिस जॉनसन के सपोर्ट करने वाले ऋषि सुनक की राह मुश्किल बना रहे, पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक की राह में उनके प्रतिद्वंद्वी रोड़े अटकाने लगे हैं। ऐसी ही एक कोशिश के तहत ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वफादारों में शुमार संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस ने रविवार को एक फोटो रीट्वीट करके की। हालांकि अपनी इस हरकत के लिए वह खुद आलोचनाओं में घिर गए। इस फोटो को ‘खतरनाक और अप्रिय’ छवि प्रदर्शित करने वाला बताया जा रहा है।
डोरिस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे सुनक के मुखर विरोधियों में शामिल हैं। वह जॉनसन के उत्तराधिकारी के रूप में विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा चित्र रिट्वीट किया, जिसमें जॉनसन रोमन नेता जूलियस सीजर की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जबकि सुनक को उनकी पीठ पर छुरा घोंपते दिखाया गया है। इसका संदर्भ सीजर के हत्यारे ब्रूटस से माना जा रहा है।प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के सुनक का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड्स ने ‘स्काई न्यूज’ से बातचीत में इस पोस्ट को बेहद ‘भयावह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत अप्रिय लगा है। डोरिस ने इससे पहले सुनक के महंगे पहनावे को लेकर उन पर निशाना साधा था। ब्रिटिश संस्कृति मंत्री ने सुनक पर अपने पूर्व बॉस (बोरिस जॉनसन) का ‘निर्मम तख्तापलट’ करने का आरोप भी लगाया था।