(सौरभ यादव)तिल्दा नेवरा:- नेवरा के गांधी चौक के पास स्थित शनि देव की मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनि देव के पुजारी व नगर के भक्तो के सहयोग से दिन बुधवार दिनांक 28 जुलाई को धुमधाम व हर्षोंउल्लास पूर्वक श्री शनिदेव भगवान की जयंती मनाई गई। जो की शनि देव की मंदिर को जन्मोत्सव के पूर्व इलेक्टानिक लाइटो, झालरों, व अनेको प्रकार के फूलो के साथ मंदिर को बहुत ही सुंदर रूप से सजाया गया था । उसके उंपरात मंदिर के चारो ओर झालरो से जगमग जगमग दिखाई दे रही थी। सुबह से ही भक्तो का तांता मंदिर में लगा हुआ था। जनमोत्सव के दिन भगवान शनि देव व मंदिर में स्थापित देवताओ को नये वस्त्र महराज द्वारा धारण किया गया एवंम सुंदर रूप से सजाया गया था श्रद्धालुओ का सुबह से देर शाम तक भगवान की पूजा पाठ के लिए मंदिर में आने जाने का सिलसिला लगा हुआ था।भक्तो ने भगवान से आशिर्वाद प्राप्त किया और अपने परिवार की सुख समृद्धि की भगवान से कामना की गई। गांधी चौक नेवरा में श्री शनिदेव भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में भगवान के जन्मोत्सव मैं पहुंचकर भगवान के दिव्य रूप के दर्शन कर भजन कीर्तन का आनंद लिए शनि मंदिर के पुजार पंडित प्रकाश जोशी द्वारा भगवान के अभिषेक सिंगार होम इत्यादि रात्रि 11:55 में भगवान के जन्म उत्सव की आरती हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया वह दूसरे दिन 29 तारीख दिन गुरुवार को भगवान के जन्म उत्सव के उपलक्ष में भंडारा का आयोजन श्री शनि मंदिर के महाराज वह तिल्दा नेवरा के भक्तों के सहयोग से श्री शनि मंदिर द्वारा किया गया जिसमें महाराज वह उनके सहयोगी द्वारा भंडारा का कार्यभार संभाला गया जिसमें सभी भक्तगण ने बढ़ चढ़कर भंडारे का आनंद लिया और भक्तो ने भगवान श्री शनि देव की जयकारा लगाई मानस मड़ली के द्वारा भजन के माध्यम से विस्तार पूर्वक शनशनि महिमा का वर्णन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश शर्मा,महेन्द सेन,किशोर देवांगन,राजकुमार देंवागन, संतोष शर्मा, गननु महराज,विक्रम अग्रवाल ,नटवर गांधी,राजेश एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।