सिंगर सोनू निगम ने अपनी दिलकश आवाज और बेहतरीन गायकी से हम सभी का दिल जीता है। सोनू निगम के पुराने गानों को भी लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं और सिंगर की तारीफ करते हैं। सोनू निगम को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था और कहा जाता है कि उन्होंने चार साल की उम्र से ही गायकी शुरू कर दी थी। सोनू निगम ने हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं में भी सुपरहिट गाने दिए हैं। 30 जुलाई को सोनू निगम अपना जन्मदिम मनाते हैं और बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं
सोनू निगम का जन्म फरीदाबाद में हुआ था और बचपन में वो अपने पिता अगम निगम के साथ शादी और पार्टियों में गाना गाते थे। जब बचपन खत्म हुआ तो करीब 19 साल की उम्र में सोनू मुंबई आ गए और 5 साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें ‘बेवफा सनम’ में गाने का मौका मिला। फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ सुपरहिट साबित हुआ। इसके बाद भी सोनू का सफर बहुत आसान नहीं रहा लेकिन धीरे- धीरे सोनू निगम ने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बना लिया। करीब 3 दशक के करियर में सोनू सूद ने 320 फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। वहीं फिल्म कल हो न हो के टाइटल ट्रैक के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। सोनू ने हिंदी के अलावा उर्दू, उड़िया, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, मराठी और नेपाली भाषा में भी गाना गा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें फिल्म ‘साथिया’, ‘कल हो ना हो’ के लिए फिल्मफेयर भी मिला है। सोनू निगम के हिट सॉन्ग्स में अभी मुझ में कहीं, साथिया, कल हो ना हो, दो पल, मैं हूँ ना, तुमसे मिलके दिल का, धीरे जलना, पीयू बोले, कभी अलविदा ना कहना, मैं अगर कहूं, यह दिल दीवाना, संदेसे आते हैं, दीवाना सहित कई अन्य शामिल हैं।
सोनू निगम सिर्फ अपनी बेहतरीन गायकी ही नहीं बल्कि अपने क्यूट लुक्स के लिए भी खूब वाहवाही लूटते थे। सोनू निगम ने फिल्मों में बाल कलाकार के साथ ही बतौर मुख्य एक्टर भी काम किया है। सोनू निगम की एक्टिंग लिस्ट में ‘प्यारा दुश्मन’, ‘उस्ताद उस्तादी से’, ‘बेताब’, ‘हमसे है जमाना’ और ‘तकदीर’, ‘जानी दुश्मन’, ‘लव इन नेपाल’ और ‘काश आप हमारे होते’ जैसी फिल्में शुमार हैं। वैसे बता दें कि बतौर एक्टर सोनू निगम को ज्यादा वाहवाही नहीं मिली।
सोनू निगम की गिनती टॉप सिंगर्स में होती है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्थ के भी मामले में वो टॉप लिस्ट में ही हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद की नेटवर्थ करीब 370 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही सोनू निगम के पास लग्जरी कारें और आलीशान घर भी हैं। सोनू अपना अधिकतर वक्त दुबई में बिताते हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शोज करते हैं। जानकारी के मुताबिक एक गाने के लिए सोनू निमग 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वहीं वो देश- विदेश में कंसर्ट भी करते हैं।
गौरतलब है कि सोनू निगम का विवादों से भी नाता रहा है। कभी लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान को लेकर तो कभी फ्लाइट में गाना गाने को लेकर, सोनू निगम कई विवादों का हिस्सा रहे हैं। अजान लाउडस्पीकर मामले में तो उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो गया था। वहीं इसके अलावा सोनू निगम को राधे मां का सपोर्ट करना भी एक वक्त पर काफी भारी पड़ गया था। इसके अलावा सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी कई संगीन आरोप लगाए थे।