पूरनपुर।स्कूल जा रहे बच्चों को रास्ते में घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने रोक लिया।बिस्कुट दिखाकर जबरन उनको खिलाने का प्रयास किया।शोर शराबा पर तमाम लोग पहुंचे।उससे पहले ही मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम को लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है।
पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार नगर के ग्रामीण अंचलों में बदमाशों की चहल कदमी देखी जा रही है।दो दिन पहले ही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई थी।शुक्रवार को घुंघचाई गांव से तीन बच्चे पड़ोसी गांव मदारपुर के परिष्दीय स्कूल में जा रहे थे।इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले गन्ने के खेत में कुछ अज्ञात लोगों ने बच्चों को रोक कर जबरन बिस्कुट खिलाने का प्रयास किया।इस पर बच्चों ने शोर शराबा कर अपने स्कूली बैग छोड़ कर घर पहुंचे,घटनाक्रम की जानकारी परिवार के लोगो को दी।इस पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक अज्ञात लोग दाएं बाएं से होकर निकल चुके थे।चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि कुछ गांव में तो अफवाह फैली है।बिस्कुट जबरन खिलाने का मामला संज्ञान में नही आया है।मामले में जांच जारी है।