क्या फिल्म ‘रंगबाज 3’ की कहानी मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आधारित है, आइये जानते हैं

क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘रंगबाज’ का तीसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर 29 जुलाई को रिलीज कर दिया जाएगा। विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह स्टारर वेब सीरीज के लेटेस्ट सीजन का नाम ‘डर की राजनीति’ रखा गया है। सीरीज की कहानी एक गैंग्सटर के बारे में होगी जो बिहार का दिग्गज राजनेता बन जाता है। शो की कहानी और इसके किरदारों को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी चल रही थी जिसके बारे में विनीत कुमार ने जवाब दिया।
सीरीज में विनीत के किरदार का नाम हारून शाह रखा गया है और ट्रेलर में उनका सीवान से कनेक्शन भी दिखाया गया है। ट्रेलर के बाद से लगातार इस तरह की बातें कही जा रही थीं कि ये सीरीज काफी हद तक दबंग नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर आधारित है। हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में विनीत कुमार ने इन खबरों का खंडन किया है।
विनीत कुमार ने बताया, ‘कहानी एक काल्पनिक जगह के बारे में बुनी गई है। हां, कई जगहों पर आपको ऐसा लग सकता है कि ये कुछ चीजें या किरदारों से मेल खा रही है लेकिन जो दुनिया हमने रची है वो पूरी तरह काल्पनिक है। इसका किसी से भी कोई लेना देना नहीं है। हम बस एक अच्छी कहानी कहने की कोशिश कर रहे हैं। ये एक मजेदार कहानी है लेकिन इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।’
विनीत कुमार ने सीरीज के तीसरे सीजन के बारे में बताया, ‘लोगों को अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट देखना पसंद है। हो सकता है कि बैकग्राउंड मेल खाए कि ये एक पॉलिटिकल ड्रामा या किसी गैंग्सटर की कहानी है लेकिन रंगबाज उससे कहीं आगे है। जब मेरे पास सना का किरदार आया तो मैं श्योर था कि मुझे ये करना है। फिर इसकी फ्रेंचाइजी शुरू हो गई। और फिर आपको यकीन हो जाता है कि मेकर्स गलत नहीं जा रहे हैं।’