डलमऊ रायबरेली डलमऊ तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदारों पर बडी कार्रवाई की गई जहां लगभग 50 लाख कीमत की जमीन कब्जे से मुक्त हुई वही दो कब्जेदारों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुढ़वल में पूर्व प्रधान रमाकांत लोधी के द्वारा पट्टेदारों की जमीन पर विगत कई वर्षों से कब्जा किया गया था सड़क किनारे बेशकीमती जमीन होने के चलते पट्टेदार काफी समय से कब्जे के लिए भागदौड़ कर रहे थे लेकिन दबंगई के बल पर पूर्व प्रधान के द्वारा कब्जा किया गया था जब इसकी शिकायत पट्टेदारों के द्वारा तहसील प्रशासन से की गई तो उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर किए गए कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया और कब्जे से मुक्त कराया गया वही तहसील क्षेत्र के तेरूखा गांव में लगभग 5 बिस्वा सुरक्षित जमीन पर गांव के ही हरिलाल एवं कुसुमा के द्वारा कब्जा किया गया था ग्राम प्रधान उमेश मौर्य की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जांच की गई कब्जा सही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल रामशरण यादव ने कोतवाली डलमऊ में दो 2/3 में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कुढ़वल में पट्टे की जमीन पर किए गए कब्जे को ध्वस्त कराया गया है वहीं पर तेरूखा में 2 कब्जेदारो पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है शीघ्र ही कब्जे को ध्वस्त कराया जाएगा