(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा :- भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष श्री भागबली साहू जी साहू के द्वारा राज्य सरकार के खाद की कमी एवं अघोषित बिजली की कटाई पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देवरी प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को सौंपा गया भारतीय जनता पार्टी ३६गढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर तिल्दा-नेवरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रही खाद संकट एवं राज्य सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध मेंक्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम देवरी के प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार से तत्काल निराकरण की मांग किया गया। क्षेत्र के किसानों द्वारा बताया गया कि ३६गढ़ की भुपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताड़ित कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि किसान साख समिति से खाद व कर्ज लेता है । किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में वह प्राईवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने मजबूर हैं। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु किसान बाध्य है।यह ज्ञापन माननीया सुश्री अनुसुईया उइके महामहिम राज्यपाल ३६गढ़ शासन के नाम से देवरी प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री द्वय टेकराम यादव केयूर भूषण शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय ठाकुर, पुर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंग वर्मा, जनपद सदस्य संतोषी मनहरण वर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष फाल्गो राम वर्मा,देवरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश धृतलहरे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सुभाष मंडावी, आदित्य वर्मा, श्रीमती चमेली गुप्ता, कन्हैया वर्मा,मानसिंह साहू,दाऊलाल वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा, रामजी वर्मा, विकास वर्मा, ओंकार प्रसाद वर्मा,भुवनलाल, अविनाश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्तागण, क्षेत्र के किसान गण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।