मिश्रिख/ सीतापुर वेद प्रकाश प्रधान नरसिघौली ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह जब अपने घर के बाहर पकरिया के पेड़ के नीचे बैठा था साथ में करीब 50 ग्रामीण लोग भी बैठे थे तभी सगुना देवी पत्नी सत्य प्रकाश निवासी किशनपुर ने आकर मास्टर रोल पर हस्ताक्षर बनाने को कहा ।वेद प्रकाश ने मास्टर रोल पर हस्ताक्षर बनाते हुए कहा कि तुम्हें पहले कटेहरी तालाब पर कार्य करवाना है इतना कहते ही सत्य प्रकाश ने प्रधान वेद प्रकाश के हाथ से डिमांड के सारे का कागज छीन लिए और मुझे धक्का देकर गिरा दिया। मां बहन की गाली भी देने लगे और बहुत सारी भद्दी भद्दी गालियां भी दी और उसके बाद कहने लगे कि तुम्हारी प्रधानी नहीं चलने देंगे तथा रोजगार सेवक के पति सत्य प्रकाश द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। उपस्थित ग्रामीण व भाइयों के विरोध करने पर सगुना देवी व उसके पति ने कहा मैंने पूर्व प्रधान ऋषिराज उफं नान बच्चा की प्रधानी नहीं चलने दी तुम्हारी क्या औकात है कि तुम मेरे बिना प्रधानी चलाओ ।संगना देवी द्वारा जो प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया है वो निराधार व असत्य तथ्यों पर आधारित है जो निरस्त होने योग्य है ।प्रार्थी व उसके भाइयों द्वारा सगुना देवी के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ अथवा घटना घटित नहीं की गई ।सगुना देवी एलानिया कहती हैं यदि तुम मेरे मन मुताबिक कार्य नहीं करोगे तो एक ना एक दिन तुम्हें किसी केस में फंसा कर जेल में डलवा देंगे। और कहती है कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे।