रायपुर :- राजू शर्मा ने किया पंचायतों में वृक्षारोपण

(सौरभ यादव) तिल्दा -नेवरा:- किसान नेता व जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने आज ग्राम सिनोधा, तुलसी मानपुर व सरपोंगा में पौधा लगाकर महा वृक्षारोपण की शुरुआत की इस अवसर पर सरपंच सरपंच लक्ष्मण गिरी, सरपंच श्री मति दुर्गा ओमकार वर्मा, सरपंच राजेश वर्मा,पंच यामिनी वर्मा, राजाराम साहू, मुकेश साहू, सनत वर्मा ,नरेश, प्रधान पाठक लीलावती वर्मा ,दिलीप वर्मा विश्राम वर्मा,दौलत वर्मा सचिव मालती ध्रुव,कुमुदिनी वैष्णव,लिलिन वर्मा,सकून,लाखेश्वरी, सविता, ग्राम पंचायत ग्रामीण सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक तोरण वर्मा के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्राए उपस्थित थे , गाव में सेवा सहकारी समिति प्राथमिक शाला स्कूल, ग्राम पंचायत परिसर व गौठान में वृक्षा रोपण किया गता तथा घर घर पौधा वितरण कर राजू शर्मा के नेतृत्व में महा वृक्षारोपण अभियान व हमर गाव7 हर घर हरियाली की शुरुआत की, हर घर हरियाली“ पौध-रोपण महा-अभियान में ग्रामीणों को निशुल्क पौधे दिए जाएंगे। ग्राम के सभी लोग अपने घर या खाली जगहों पर पौधे लगाएंगे। लोग इस बार पौधे की सुरक्षा, संवर्धन की शपथ भी लिये, इस दौरान लोग ये शपथ भी लें कि वो पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करेंगे। उन्होंने कहा की पौधे लगाने से प्रकृति का श्रृंगार होता है। इसी तरह पौधारोपण कार्यक्रम का कार्यक्रम ग्राम तुलसी मानपुर, व ग्राम सरफोंगा में भी राजू शर्मा के द्वारा किया गया वही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना रोका छेका का अंतर्गत ग्रामवासियों से अपील की मवेशियों के गोठान में ही रखे जिससे किसानो की फसल की नुकसानी न हो ।