बर्थडे पार्टी के बाद गिरफ्तारी पर यूटूबर गौरव तनेजा ने क्या बताया, आइये जानें

ट्यूबर गौरव तनेजा (YouTuber Gaurav Taneja) ने नोएडा मेट्रो स्टेशन पर उनके और उनकी पत्नी रितु राठी द्वारा प्लान की गई जन्मदिन की पार्टी के बाद नोएडा पुलिस द्वारा उनकी हालिया गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। मेट्रो स्टेशन पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने के बाद नोएडा पुलिस ने गौरव को शनिवार रात को कुछ समय के लिए हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने अब एक बयान के जरिए जवाब दिया है
दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक योजना के तहत गौरव और रितु ने शनिवार को सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर नोएडा मेट्रो में कोच बुक कर बर्थडे पार्टी प्लान की थी। एनएमआरसी की योजना के तहत कोई भी इसका लाभ उठा सकता है, लेकिन इसमें मेहमानों की अधिकतम सीमा 200 तक हो सकती है। हालांकि, गौरव और रितु के इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा पार्टी की घोषणा करने के कारण काफी अधिक संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए थे।भगदड़ की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था। वहीं, एचटी को दिए अपने संयुक्त बयान में गौरव और रितु ने कहा कि उचित चैनलों के माध्यम से पार्टी की अनुमति मांगी गई थी और इसके लिए अनुमति दी गई थी। गौरव तनेजा और रितु राठी ने नोएडा मेट्रो से बर्थडे पार्टी के लिए मिला अनुमति पत्र भी साझा किया।
दंपती ने अपने बयान में यह भी कहा कि मेट्रो स्टेशन पर जमा हुए प्रशंसकों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके साथ ही यह भी बता दें कि ये प्रशंसक हिंसक नहीं थे और ना ही उन्होंने कोई आपत्तिजनक नारे लगाए और ना ही किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया
शनिवार को ही जमानत पर रिहा होने से पहले गौरव को पूछताछ के लिए नोएडा सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया गया था। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गौरव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, गौरव के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में दंपती के संयुक्त बयान में कहा गया है कि कहने की जरूरत नहीं है कि हम उचित कानूनी उपाय करेंगे।