नैमिषारण्य / सीतापुर: नैमिषारण्य की प्रमुख पीठ माँ ललिता देवी मंदिर के प्रधानपुजारी जगदम्बा प्रसाद शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। स्वर्गीय पुजारी के छोटे पुत्र भास्कर पुजारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले अंतिम यात्रा कालीपीठ से होकर ललिता देवी मंदिर होते हुए नैमिषारण्य स्थिति शमशान घाट पहुँची अंतिम यात्रा के दौरान उनके बड़े पुत्र कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री,व्यासपीठाधीश अनिल शास्त्री, महंत बजरंग दास,मंहत नारयण दास,रामानुज कुवारी,मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव,पूर्व विधायक अनूप गुप्ता,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, यतींद्र अवस्थी,चेयरमैन सरला देवी,संजीव गुप्ता,प्रधान दिलीप गुप्ता,विनीत मिश्रा,आदि लोग मौजूद थे। श्मशान घाट पर प्रधानपुजारी का दाह संस्कार हुआ। कड़कड़ाती तेज धूप के बीच बड़ी संख्या में लोग ललिता मैया जय के जयकारे लगाते रहे मुखाग्नि देने के साथ ही लोगों की आंखें नम हो गई। सभी लोग प्रधानपुजारी जगदम्बा प्रसाद द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों को याद कर रहे थे।