क्या राजनीति में आना चाहते हैं अक्षय कुमार, एक्टर ने दिया जवाब

अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक और देशभक्ति भरी फिल्में करते हैं। खासकर पिछले कुछ सालों में उनके फिल्मों की लिस्ट देखें तो ऐसा ही कुछ दिखता है। ट्विटर पर वह सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनका इंटरव्यू चर्चा में रहा था। वह सरकार की कई योजनाओं और कार्यक्रमों का समय-समय पर समर्थन करते रहे हैं। ऐसे में कई बार यह सवाल भी उठता है कि क्या वह राजनीति में प्रवेश करेंगे। अक्षय इस वक्त लंदन में हैं। लंदन के पाल मॉल में सोमवार को अक्षय एक किताब के लॉन्च के कार्यक्रम में पहुंचे। इसी कार्यक्रम में उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया।
अक्षय ने कहा कि वह सिनेमा के जरिए अपना काम करने की कोशिश करते हैं। वह एक्टर के तौर पर फिल्में करके खुश हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में अक्षय ने बताया, ‘मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं। एक अभिनेता के रूप में मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं। मैंने 150 फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो रक्षा बंधन है। मैं कमर्शियल फिल्मों का निर्माण करता हूं, कई बार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों का निर्माण करता हं। मैं साल में 3-4 फिल्में प्रोड्यूस करता हूं।‘
इससे पहले 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने के सवाल पर अक्षय ने कहा था, ‘नहीं कभी नहीं, मैं खुश रहना चाहता हूं, मुझे फिल्मों से प्यार है और मैं फिल्मों के जरिए अपने देश में योगदान करना चाहता हूं। यही मेरा काम है।‘
अक्षय की आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ है जो 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें उनके सात भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के पास ‘राम सेतु’, ‘बडे मियां छोटे मियां’ और ‘सेल्फी’ है।