कन्हैयालाल हत्याकांड के पांचवें दिन रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील दी जाएगी। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे। इसके बाद कर्फ्यू जारी रहेगा। हत्याकांड को लेकर आरोपियों को जयपुर NIA कोर्ट में पेश किया जा चुका है। उदयपुर और जयपुर में रविवार को भी इंटरनेट बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है।
गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जयपुर में NIA कोर्ट में पेश किया गया। इनके साथ दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ की भी पेशी हुई।
गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जयपुर में NIA कोर्ट में पेश किया गया। इनके साथ दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ की भी पेशी हुई। उदयपुर कर्फ्यू में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 10 घंटे की ढील दी जा रही है। ढील के दौरान बाजार, पर्यटन स्थल, मॉल और कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे।कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में आज जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर सामाजिक संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।NIA की ओर से शनिवार रात चारों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां से NIA टीम चारों आरोपियों को देर रात वापस जयपुर ले गई। आज दिल्ली ले जाया जा सकता है।
हत्याकांड से जुड़े मामले में BJP का कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को रियाज से जुड़े नेताओं से पूछताछ और जांच हो सकती है।
उदयपुर और जयपुर में रविवार को भी इंटरनेट बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। आज शाम तक यहां इंटरनेट शुरू हो सकता है।
उदयपुर हत्याकांड के चश्मदीद पहली बार कैमरे पर:बोले- बचाने गए तो हम पर भी हमला किया, चीखे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया
कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ जयपुर में रविवार को प्रदर्शन होगा। स्टैच्यू सर्किल पर सुबह 10 बजे हनुमान चालीसा का पाठ होगा। हिंदू संगठनों (स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल) के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल होंगे।
जयपुर में NIA कोर्ट में पेशी के बाद शनिवार रात मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद और दाे अन्य मोहसिन और आसिफ को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया। देर रात NIA टीम चारों आरोपियों को वापस जयपुर ले गई। NIA टीम आज दिल्ली ले जा सकती है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर सौंपा है।
वह फैक्ट्री जहां दोनों हत्यारों ने हथियार तैयार किए। फैक्ट्री रियाज के दोस्त की है। बताया जा रहा है कि पत्थर काटने के लिए कटर का रॉ-मटेरियल फैक्ट्री में था।
वह फैक्ट्री जहां दोनों हत्यारों ने हथियार तैयार किए। फैक्ट्री रियाज के दोस्त की है। बताया जा रहा है कि पत्थर काटने के लिए कटर का रॉ-मटेरियल फैक्ट्री में था।
BJP कनेक्शन की हो सकती है जांच
हत्याकांड से जुड़े मामले में BJP का कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को रियाज से जुड़े नेताओं से पूछताछ और जांच हो सकती है। मामले को लेकर ATS और SIT जांच कर सकती है। साथ ही, कुछ अन्य आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है। संभावना यह भी है कि चश्मदीदों से भी जांच एजेंसियां मुलाकात करेंगी।