कोरांव – प्रयागराज अंबेडकर युग पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज दिन शनिवार दिनांक 02-07-2022 को तहसील मुख्यालय कोरांव पहुंच कर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन के जरिए शासन और प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने का जोरदार प्रयास किया कार्यक्रम का नेतृत्व अंबेडकर युग पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा ने किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोरांव को सौपते हुए चेताया कि उनकी मांगों को अतिशीघ्र शासन एवं प्रशासन को अवगत करा दिया जाए उनके चार सूत्रीय ज्ञापन में (1) यमुनापार को जिला घोषित करे l
(2) किसानों का कर्ज जल्दी से जल्दी माफ किया जाए जो सरकार की पहली प्राथमिकता हैl
(3 )आवारा पशुओं द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई जल्दी से जल्दी कराई जाए l
(4 )रियायती दर पर किसानों को शिक्षा,स्वास्थ्य तथा यात्रा की व्यवस्था की जाए तथा किसान यात्रा के नाम से हर ब्लाक के हर गांव से किसानों को किसान यात्रा में शामिल किया जाए l
कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत कुशवाहा अंबेडकर युग पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष विधानसभा कोरांव ने किया
तथा संचालन कन्हैया लाल एडवोकेट ने किया l प्रदर्शन में अखिलेश विधान सभा अध्यक्ष कोरांव, विजय शंकर कनौजिया महासचिव विधानसभा कोरांव अंबेडकर युग पार्टी, कमलेश्वर सिंह ,बृजलाल ,अरविंद कुमार, मनोज कुमार क्षात्र सभा अध्यक्ष, राजकुमार बिंद अडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा वरिष्ठ अधिवक्ता आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
सुंदर लाल सोनी
जिला संवाददाता प्रयागराज