शाहजहांपुर /जलालाबाद: आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन संस्था ने एक कार्यक्रम आयोजित कर कुशवाहा छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन संस्था द्वारा कुशवाहा छात्रावास में रहने बाले छात्रों में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में अच्छे नम्बरों से पास होने बाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उपहार स्वरूप डायरी पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कुशवाहा छात्रावास के कोषाध्यक्ष बाबू केवल राम ने की कार्यक्रम में आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देने से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी छात्र जीवन में मेहनत से पढ़ाई करते है वही भविष्य में तरक्की करते है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं जीवन का यह समय आपके भविष्य को निर्धारित करता है। इस समय को व्यर्थ में नष्ट ना करें। मोबाइल का सदुपयोग कर अपनी पढ़ाई में उपयोग करें। इस जीवन काल में की गई कठिन तपस्या सुखद भविष्य का निर्माण करती है।
कुशवाहा छात्रावास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुंशी लाल कुशवाहा ने अपने विचार रखते हुए कहा आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने हमारे छात्रावास में रहने बाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया इसके लिए हम संस्था के बहुत आभारी हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सहयोगी विपिन अग्निहोत्री ने किया साथ ही सभी को अवगत कराया कि आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के किसी भी फाउंडेशन मेंबर का जब जन्मदिन होता है तो संस्था सामाजिक कार्यक्रम कर जन्मदिन मनाती है आज संस्था के सदस्य इंजीनियर मयूर कुशवाहा का जन्मदिन है इस उपलक्ष्य में संस्था ने बच्चों के लिए ये कार्यक्रम रखा कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, इंद्रपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, महेश पाल सिंह, आकाश मिश्रा, रामनिवास शर्मा, राजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।