उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद में भगवान परशुराम का प्राचीन मंदिर है यहां भगवान परशुराम की जन्मस्थली भी है और उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने इसको पर्यटन स्थल घोषित कर दिया इसी पर्यटन स्थल के निरीक्षण समिति की कुछ अधिकारी कल दीवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ दोपहर 1:30 बजे मौके पर आकर परशुराम से जुड़े हुए स्थानों का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद उसकी रिपोर्ट तैयार होते ही पर्यटन स्थल के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा ।इसकी भनक लगते ही नगर पालिका चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता अधिशासी अधिकारी दया शंकर वर्मा ने आज भगवान परशुराम जन्मस्थली का दौरा किया और उससे जुड़े राम तालाब में जलकुंभी सफाई कर्मियों को हटाने के निर्देश दिए वहीं आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है ।वित्त प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के स्वागत की जोरदार तैयारियां भी की जा रही है ।जिसको लेकर नगर जलालाबाद के भगवान परशुराम पुरी जन्मस्थली से जुड़े लोगों में हर्ष की लहर है।
सवांददाता: अशोक कुमार