फर्रुखाबाद में मास्टर प्लान लागू होने से जनता हुई परेशान

फर्रुखाबाद में मास्टर प्लान क का प्रारूप आने के बाद जिले में मचा हड़कंप

लगातार फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच मास्टर प्लान पर आपत्ति लगाने के लिए लोग दे रहे ज्ञापन

भाजपा सभासद ने भी मास्टर प्लान के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच दिया ज्ञापन

मास्टर प्लान 2031 के नक्शे में नेकपुर चौरासी के पूर्ण भाग को तथा नेकपुर कलां के आंशिक हिस्से को पार्क की जगह में दर्शाया गया

नेकपुर चौरासी व नेकपुर कलां में मास्टर प्लान 2031 लागू होने पर 2000 से अधिक घर व 5000 से अधिक आबादी पर पड़ेगा सीधा असर,अस्तित्व पर आ जाएगा खतरा।

सभासद पुत्र के साथ पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने डीएम से संपूर्ण नेकपुर चौरासी व नेकपुर कलां क्षेत्र को आवासीय एरिया घोषित किए जाने की मांग की।

फर्रुखाबाद में मास्टर प्लान लागू होने से फर्रुखाबाद की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मास्टर प्लान लागू होने से आम आदमी अपना घर बचाय या अपनी रोजी रोटी।