चुनाव में पैसा बांटने को लेकर पुलिस ने तमिलनाडु भाजपा के चीफ के सुरेंद्रन फाइल की चार्जशीट की

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन की रिश्वत मामले में मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव में पैसा बांटने के मामले में केरल पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती आरोपों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। बता दें कि सालभर पहले कासरगोड प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी।
बीते साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मंजेश्वरम सीट से एलडीएफ के प्रत्याशी सीपीएम नेता वीवी रमेशन की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था।
याचिकाकर्ता वीवी रमेशन ने चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। रमेशन का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने लोगों में पैंसे और मोबाइल फोन बांटे थे। रमेशन का ये भी आरोप है कि सुरेंद्रन ने अन्य प्रत्याशी से उम्मीदवारी वापस लेने के लिए उसे पैसे और मोबाइल फोन का लालच दिया था।
पुलिस ने मामले में सुरेंद्रन के अलावा, पांच और स्थानीय भाजपा नेताओं को भी आरोपी बनाया है।