बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा में मची उथल-पुथल के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार देर शाम कोलकाता पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उनपर फूल भी बरसाए। ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचने पर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए।
नड्डा अगले दो दिनों तक आठ और नौ जून को बंगाल में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बताया गया कि इस दौरे में नड्डा पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें कर आपसी अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी को फिर से यहां एकजुट करने की कोशिश करेंगे और ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई की रणनीति तैयार करेंगे। उनके दौरे को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत व एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। नड्डा, प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता दिलीप घोष जैसे अन्य विक्षुब्ध नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार ने बताया कि उनके दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार, नड्डा बुधवार दोपहर में कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में होने वाली भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे और उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उसके बाद भाजपा नेताओं के साथ वे क्लोज डोर मीटिंग भी करेंगे। इससे पहले नड्डा सुबह में हुगली जिले के चुंचुड़ा में वंदे मातरम भवन व जिले के चंदननगर स्थित रास बिहारी बोस अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। इसके अगले दिन गुरुवार को नड्डा बेलूर मठ भी भी जाएंगे। वह स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और बेलूर मठ का महंत और संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नड्डा राज्य के पार्टी सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नड्डा गुरुवार दोपहर में साइंस सिटी सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन (जिला, मंडल, मोर्चा) को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में कला मंदिर में नागरिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उसके बाद गुरुवार देर शाम ही वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।