सलोन रायबरेली शासन के स्पष्ट के निर्देश के बावजूद सरकारी अस्पताल की स्थित सुधरने का नाम नही ले रही है आने वाले मरीजो को बाहर से दवा लिखी जा रही है डाक्टर की मनमानी से परेशान मरीजो के जेब खाली किया जा रहा है आप को बताते चले कि मामला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन का है यहा मौजूद डॉक्टरो द्रोरा कमीशन के चक्कर मे बाहर की दवाई लिख कर मरीजो की जेब पर भारी पर रहा है जबकि इन दिनो भीषण गर्मी के कारण लोग हो रहे है बिमार वही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजो से बाहर की दवाई मगा के परेशान किया जा रहा देखा जाए तो मरीज के लिए डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है वही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन मे बाहर से दवाई मगा के गरीब लोगो की परेशानिया बडा रही है महगी दवाई लिखी जाती है मंगलवार को रामधनी बाबू का पुरवा ने बताया की ऑख मे कुछ दिक्कत थी जिसे दिखाने आया था तो डॉक्टर ने बाहर से दवा लिख दिया लेने गया तो उसकी होश उड गए 306 रूपये की दवा मिली मिली इसी तरह एक महिला आई इलाज कराने उसकी भी बाहर से दवा लिखी गई जो 120 रूपये की धडल्ले से दवाई लिखी जा रही है अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते है या ऐसे ही गरीबो को परेशान किया जाता