मिश्रित /सीतापुर : तहसील चौराहा पर स्थित डाक बंगला परिसर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी संगठन द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के ब्लाक उपाध्यक्ष राजाराम ने की । आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का संचालन शुरू किया । बैठक में संगठन के विस्तार की जानकारी लेते हुए किसानों की बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई । इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा जब तक किसानों के हित में एम एस सी लागू नहीं किया जाता है । तब तक संगठन किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहेगा । उन्होंने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल आदि पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे है । यह मीटर लगाने का किसान विरोध करें । यह मीटर दोगुने रीडिंग दे रहे है । जिससे किसान बर्बाद हो रहे है । उन्होंने कहा आज सभी व्यवसायिक वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है । किसान दिन रात मेहनत करके अनाज पैदा करता है । परंतु उसको अनाज का समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है । आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के बिस्तार की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर छोटेलाल गौतम , राहुल राजवंशी , विपिन राजवंशी , कौशलेंद्र सिंह , वीरेंद्र कुमार मौर्य , सूरजबली , सुधीर कुमार यादव , नरेंद्र सिंह आदि सहित संगठन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।