आमिर खान के लिए इस साउथ स्टार ने क्या कहा, आइये जानतें हैं

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आ चुका हैl इस बीच, साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। बता दें कि नागा चैतन्य इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। दर्शक उन्हें फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए देख पाएंगे।
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने आमिर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर के पिछले 12 साल में जितना सीखा है, उससे कहीं अधिक 45 दिनों में आमिर खान से सीखा है। अभिनेता ने आगे कहा कि मैंने उनसे (आमिर खान) से काफी ज्यादा सिखा है। उनके पास यह अद्भुत जादू है कि वह बिना कोशिश किए भी लोगों को प्रभावित कर सकते है। वह बहुत प्यारे इंसान हैं।
साउथ अभिनेता चैतन्य ने आमिर खान के सिनेमा के प्रति समर्पण के बारे में बताते हुए कहा कि आमिर उन अभिनेताओं में से एक है जो हमेशा कंटेंट के बारे में पहले सोचते है बाद में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रविवार को IPL के फिनाले में जारी किया गया था। इस फिल्म में आमिर खान एक पंजाबी सरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैंl वहीं, करीना कपूर की भी फिल्म में अहम भूमिका हैl ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार नजर आ रही हैl फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे। ओटीटी पर भी ये फिल्‍म मौजूद है। फिल्‍म को कापी करने को लेकर भी लोग काफी नाराज हैं। लोगों का आरोप है कि आमिर खान पहले ऐसे बहुत से विवादित बयान दे चुके हैं, जो भारतीय सभ्‍यता और संस्कृति के खिलाफ है। लोग आमिर खान की एक्‍स वाइफ किरण राव के पुराने विवादित बयान का एक बार फिर विरोध करते दिख रहे हैं।
आमिर खान चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ है, जो फ्लॉप रही। लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फैन्स के बीच इसे लेकर काफी बवाल है फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है और इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर होंगी।
आमिर खान की यह फिल्म पहले 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी और फिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला होगा। लेकिन आखिरी वक्त में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट बदलकर 11 अगस्त कर दी गई है।