इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान का सामना बैंगलोर से होगा। एक तरह जहां राजस्थान की टीम क्वालीफायर 1 में गुजरात के हाथों हार कर यहां पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ एलिमिनेटर में बैंगलोर की टीम ने लखनऊ को हराकर पिछले तीन सालों में पहली बार क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है। आरसीबी की तरफ से मैच विनर के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में भी उनसे ऐसी ही एक धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।
राजस्थान 2008 के बाद पहली बार आइपीएल के फाइनल में तो आरसीबी 2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी। जोस बटलर पिछले कुछ मैचों के बाद दोबारा फार्म में लौट गए हैं दूसरी तरफ कोहली ने आखिरी लीग मैच में कु अच्छे हाथ दिखाए थे और यदि आरसीबी को फाइनल में जगह बनानी है तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोहली को अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी। लेकिन युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट के सामने यह आसान नहीं होगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
27 मई, शुक्रवार को होगा बैंगलोर और राजस्थान के बीच ये मैच।
बैंगलोर और राजस्थान के बीच ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बैंगलोर और राजस्थान के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
बैंगलोर और राजस्थान के बीच इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।