8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले भर में एक व्यापक रूप देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार आयुष विभाग के द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसी-क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा झंझरी ब्लॉक में योगाभ्यास करवाया गया और उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला l शिविर के पहले दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने सभी योग साधकों को सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन,तिर्यक ताड़ासन,कोणासन, पश्चिमोत्तानासन,भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया और इन योगासनो एवं प्राणायामों से होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला गया I इस योग शिविर में वी.डी.ओ मृत्युंजय,सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम , शकुंतला देवी मुख्य सेविका ,आशा सिंह, मिथिलेश तिवारी ,पूनम शुक्ला,मालती तिवारी ,नीरा जायसवाल ,कुसुम, शशि मौर्या, के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – लाल मणि शुक्ला [गोण्डा]