बहराइच: एसपी केशव कुमार चौधरी का चला तबादला एक्सप्रेस कई थाना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का हुआ हेरफेर

बहराइच :जनपद में लंबे समय के बाद बहराइच पुलिस में बड़ा फेरबदल,, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कइयों को दी नई जिम्मेदारी 35 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का किया तबादला,,कई को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो कई थानों के थानाध्यक्षों को हटाया और उनको नही मिला थाने का चार्ज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी अच्छे स्वभाव और निष्पक्ष तरीके से न्याय करने वाले एसपी केशव कुमार चौधरी का छवि को धूमिल करने में लगे थे कई थानाध्यक्ष इसी क्रम में केशव कुमार चौधरी ने 35 थाना और उपाध्यक्षओं का तबादला करने का फैसला किया जिसमें कई थाना निरीक्षकों को थाना मिला और कुछ को थाना नही। क्या अब लगेगा अवैध खनन पर शिकंजा
क्या रुकेगा अवैध कच्ची शराब का कारोबारअपराधों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस
नए थाना प्रभारियों को दी गई जिम्मेदारी क्या खनन माफियाओं पर अब लगेगा शिकंजा या फिर से पुराने प्रक्रिया जारी रहेगा

इसी क्रम में जारी लिस्ट 1 रामेश्वर बहादुर सिंह नानपारा प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा, 2 भानु प्रताप सिंह नानपारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र, 3 श्रीधर पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज से प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा, 4 प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा से पेशकार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, 5 दद्दन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हुजूरपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज, 6 राजकुमार पांडे वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैसरगंज से थाना अध्यक्ष पयागपुर,7 हरेंद्र कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर से प्रभारी उपनिरीक्षक आइजीआरएस, 8 मुकेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना मोतीपुर, 9 उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी प्रभारी चौकी वैवाहिक थाना खैरी घाट से प्रभारी सर्विलांस,10 उप निरीक्षक बृजानंद सिंह थाना मोतीपुर से चुनाव प्रकोष्ठ,11 राम दवन मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना बौंडी से प्रभारी निरीक्षक थाना मटेरा, 12 राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मटेरा से एफ आई आर सेल, 13 गणनाथ प्रसाद थाना अध्यक्ष मूर्तियां से थाना अध्यक्ष बौंडी,14 शशि कुमार राणा उप निरीक्षक जनसंपर्क अधिकारी से थाना अध्यक्ष मूर्तिहा,15 इंद्रजीत यादव प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया, 16 रामाशंकर यादव प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, 17 सुरेंद्र प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष सुजौली से अपराध शाखा बहराइच, 18 राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना सुजौली, 19 शैलेश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, 20 राजनाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से अपराध शाखा, 21 सत्येंद्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हरदी से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, 22 अनूप मणि त्रिपाठी उप निरीक्षक जन शिकायत प्रकोष्ठ से थाना अध्यक्ष हरदी,23 निखिल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना खैरी घाट, 24 उप निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना अध्यक्ष खैरी घाट से संबंध परीक्षेत्रीय पुलिस साइबर अपराध थाना,25 पंकज कुमार सिंह प्रभारी चौकी गण्डारा थाना कैसरगंज से प्रभारी साइबर सेल,26 ज्ञान सिंह पुलिस लाइन से जनसंपर्क अधिकारी, 27 गौरव सिंह थाना खैरी घाट से जनसंपर्क अधिकारी, 28 परमानंद तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना फखरपुर से अपराध शाखा, 29 वेद प्रकाश शर्मा प्रभारी चौकी चिलवरिया थाना कोतवाली देहात से थाना अध्यक्ष फखरपुर, 30 उप निरीक्षक श्यामदेव अपराध शाखा से थाना अध्यक्ष विशेश्वरगंज, 31 उप निरीक्षक जय हरी मिश्रा थाना अध्यक्ष विशेश्वरगंज से से अपराध शाखा,32 सौरभ सिंह थाना अध्यक्ष रानीपुर से थाना अध्यक्ष हुजूरपुर, 33 शिवनाथ गुप्ता प्रभारी चौकी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड से थाना अध्यक्ष रानीपुर, 34 अरुण कुमार त्रिगुनायक थाना अध्यक्ष राम गांव से अपराध शाखा, 35 संजय कुमार सिंह चुनाव प्रकोष्ठ से थाना अध्यक्ष राम गांव हुआ। जिसमे कई थाना अध्यक्ष को नहीं मिला थाना का कार्यभार जैसे मोतीपुर थानाध्यक्ष ब्रिजानन्द सिंह का हुआ स्थानांतरण जिसमे इनका हुआ डिमोशन

द दस्तक 24से जिला संवाददाता अनिल कुमार मौर्य