अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया हैं, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है। अब ट्रेलर के बाद हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘हरि हर’ रिलीज किया गया है। इस गाने में सम्राट पृथ्वीराज की वीरता और उनके प्यार का जश्न मनाया गया है। गाने में सम्राट पृथ्वीराज बने अकह्स्य कुमार की अपनी सेना के प्रति प्यार और दयालुता को गाने के जरिए बयां किया गया है। फैंस भी जमकर गाने पर प्यार लुटा रहे है
अक्षय कुमार फिल्म के पहले गाने में प्यार और वीरता का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत होती है पृथ्वीराज उर्फ अक्षय कुमार की बड़ी सेना से, जो युद्ध के मैदान में दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस 2 मिनट 16 सेकंड के गाने में सिर्फ युद्धभूमि ही नहीं बल्कि सम्राट पृथ्वीराज के विशाल भवन और उसमें हो रहे जश्न को बड़ी ही खूबसूरती से इस गाने में उतारा गया है। गाने में अक्षय कुमार उर्फ पृथ्वीराज का सिर्फ अपनी सेना के प्रति नहीं बल्कि महारानी बनी मानुषी छिल्लर के प्रति भी प्यार और सम्मान का भाव देखने को मिल रहा है।
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म के पहले गाने ‘हरि हर’ को अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर और फिल्म के पहले ही गाने ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। लोग जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह गाना पूरी तरह से हाथों के रोंगटे खड़े कर रहा हैं। यह बहुत ही पावरफुल, मास्टरपीस और एनर्जी से भरा हुआ गाना है ‘हरि हर हरि हर’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि यह बहुत ही शानदार है’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘जो इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखेंगे वह इसे महसूस नहीं कर सकेंगे’। लोग लगातार जय हो के नारे लगाते हुए फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं’।
‘हरि हर गाने’ को आदर्श शिंदे ने गाया है, तो वही इस गाने का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। गाने के लिरिक्स वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। साल 2017 में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर यशराज बैनर तले बनी इस बिग बजट फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मानुषी ने लगभग 9 महीने की खास ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में वह बहुत ही रॉयल और शुद्ध हिंदी बोलते हुए दिखाई देंगी। मानुषी के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद के साथ आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।