द कश्मीर फाइल्स‘ इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हुई और अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है। एक ओर फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए तो वहीं कइयों ने इसे प्रोपगेंडा फिल्म बताया। ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर भिड़ गए। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पता चला कि सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को बैन कर दिया गया है। इसकी वजह बताई गई कि इसमें ‘एकतरफा‘ चीजों को दिखाया गया है। इसी पर शशि थरूर ने ट्वीट किया जिसका विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया। इस पूरे मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के एक्टर अनुपम खेर का भी रिएक्शन आया
‘द कश्मीर फाइल्स को भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रमोट किया जबकि सिंगापुर में बैन कर दी गई है।‘ इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि सिंगापुर में रेग्रेसिव सेंसर है और वहां पहले भी कई फिल्मों को बैन किया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि कृपया कश्मीरी हिन्दू नरसंहार का मजाक ना उड़ाएं
अपने एक दूसरे ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि क्या सुनंदा कश्मीरी हिंदू थीं? अगर ऐसा है तो मृतक के सम्मान में उन्हें (थरूर) अपना ट्वीट डिलीट करना चाहिए।
शशि थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुपम खेर ने भी सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने आगे कहा कि सुनंदा की खातिर ही सही कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। अनुपम खेर लिखते हैं, ‘प्रिय शशि थरूर, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के प्रति आपकी कठोरता बेहद दुखद है। कम से कम सुनंदा के लिए ही सही जो खुद एक कश्मीरी थीं, आपको कश्मीरी पंड़ितों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध लाने वाले देश के बारे में विजयी महसूस नहीं करना चाहिए।‘