शिवपुरी :- कोली समाज का 10 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

शिवपुरी :- अखिल भारतीय कोली समाज जिला शिवपुरी,एवं श्री सद्गुरू कबीर आश्रम समिति के तत्वधान में,क्षेत्रीय एव स्थानीय समाज के सहयोग से,10 वां सामूहिक बिबाह सम्मेलन सपन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,माननीय श्री जी पी कबीर पंथी,पूर्व कलेक्टर सचिव मध्यप्रदेश शासन,अध्यक्षता मा बलबंत सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष आ भा कोलि समाज बिशिष्ट अतिथि,मा श्री अमरदीप कन्सोरिया प्रदेश उपाध्यक्ष आ भा कोळी समाज, अतिथियों द्वारा,सद्गुरु कबीर साहब जी एव महापुरषो के चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर,कार्यक्रम की विधिवत सुरूवात की, समस्त दूल्हों को घोड़ा पर बिठाकर श्री टेकरी सरकार से डीजे गाजे वाजे के साथ,बरात कबीर आश्राम के लिए प्रस्थान हुई,जहां पर जिला अध्यक्ष डॉ नारायण सिंह एवं आश्रम समिति के कार्यकरणी सदस्यों द्वारा दूल्हों का टीका कर बारात का स्वागत किया गया और कबीर पद्धति द्वारा विवाह संपन्न कराया माननीय जी पी कबीर पंथी ने उद्बोधन में समाज को एक रहकर अपने महापुरषो के पदचिन्हों पर चलने को कहा,बिशिष्ट अतिथि माननीय अमरदीप कन्सोरिया द्वारा आयोजक समिति को हृदय से बधाई दी,अखिल भारतीय कोळी समाज के जिला अध्यक्ष द्वारा उदबोधन में कहा कि समाज भाई एक दूसरे का सहयोग करे,वही सच्ची समाज सेवा है, एक दूसरे में बुराई निकालने से अच्छा है, समाज के लिए कार्य करे,
समिति सचिव अरविंद कोली द्वारा बताया गया की समाज के सहयोग से विवाहित जोड़े को 45 000रु का घरेलू उपयोगी सामान दिया और दानदाता माता ,बहनों एवं भाइयों द्वारा वर वधु को आशीर्वाद देकर साड़ीकपड़े, टिफिन, घड़ी ,चांदी की बिछिया,चांदी की पायले, गणेश जी की चांदी की तस्वीर एवं पायल इत्यादि उपहार स्वरूप भेंट दी ।मंच संचालन हरनाम सिंह मेहरिया द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत में श्री सदगुरु कबीर साहेब की संध्या आरती कर वर वधु को समिति द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किए गए,बालकृष्ण मेहुरिया द्वारा समस्त समाज का आभार प्रकट किया गया,
सक्रिय सहयोगी,हरबान सिंह सिरबैया नाथूराम ,मनीराम , आसाराम मैहुरिया, मुन्नीलाल आर्य, अनन्तराम , रविंद्र रसगैया जितेंद्र दीवान,हितेंद्र ,डॉ पूरणदास, डॉ पहलवान ,वीरेंद्र सेठ ,इंजी जगदीश प्रसाद ‌,सुरेश कोमलशेरसे, दीपक वकील , महेश कोली,नारायण प्रासाद, मदन ,राजाराम, बलबीर सिंह कोली, कमलेश कोळी ,हरिओम कोमल, मेवालाल मनोज ,भोला संकर राकेश घासीराम राजकुमार इत्यादि