कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचने वाले हैं। इससे पहले ही हैदराबाद में बैनर लगे हैं जिनमें उनसे पूछा गया है कि क्या वह ‘व्हाइट चैलेंज’ स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। शहर के बीचों-बीच हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake) पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ‘व्हाइट चैलेंज’ नाम की मुहिम एक कांग्रेस सांसद ने ही शुरू की थी।
बैनर में राहुल से अपील करने वालों या किसी पार्टी का नाम नहीं हैं लेकिन लग रहा है कि इन पोस्टरों को तेलंगाना के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव के समर्थकों द्वारा लगाया गया है। पिछले साल सितंबर में कांग्रेस सांसद ए रेवंत रेड्डी की ओर से ‘व्हाइट चैलेंज’ (ड्रग टेस्ट) की शुरुआत की गई थी। अब केटीआर ने यही चुनौती राहुल को दी है।
रेवंत रेड्डी ने तब कहा था कि वह युवाओं में बढ़ती नशे की लत को देखते हुए जागरूकता लाने के लिए ‘व्हाइट चैलेंज’ शुरू कर रहे हैं। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने केटीआर को भी चुनौती के लिए तेलंगाना शहीद स्मारक पहुंचने की चुनौती दी थी। तब मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने कहा था कि रेवंत रेड्डी के साथ ऐसा ड्रग परीक्षण कराना उनकी गरिमा के प्रतिकूल है।
केटीआर ने कहा कि यदि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस तरह के टेस्ट में शामिल होते हैं तो मैं किसी भी ऐसा परीक्षण कराने के लिए तैयार हूं। केटीआर ने कहा था कि मैं इसके लिए एम्स दिल्ली जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने नोट फार वोट घोटाले में रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए सवाल किया था कि यदि इस परीक्षण में मैं क्लीन चिट प्राप्त करता हूं तो क्या आप माफी मांगेंगे और अपना पद छोड़ देंगे।