रायबरेली:व्यापारियों ने बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

डलमऊ/ रायबरेली: गर्मी के दिनों में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डलमऊ को सौंपा ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने ऊर्जा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि अघोषित हो रही बिजली कटौती से छात्रों व्यापारियों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति दयनीय हो गई है जिसे देखते हुए, पूर्व की भांति बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की है कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिजली कटौती से आम जनमानस बहुत प्रभावित हो रहा वहीं पर संरक्षक गुरु बक्स सिंह बक्सी ने शासन से अनुरोध किया है कि व्यापारियों के व्यापार को चौपट होने से बचाएं,समय एवं रोस्टर से बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल मुख्य संगठन मंत्री अमरेश निर्मल, कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद गुप्ता, महामंत्री राजकमल मोदनवाल पिंटू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, देवीप्रसाद जायसवाल, गुरु बक्स सिंह बक्सी, आर्यन गुप्ता विनय सोनी प्रदीप श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में व्यापारी नेता एवं व्यापारी मौजूद थे।

सवांददाता: प्रभास मौर्य