आईपीएल 2022 में लगातार आठ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह कठिन दौर है और इसमें सभी खिलाड़ियों को साथ खड़े रहने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। मुंबई ने आईपीएल 2022 में शनिवार को राजस्थान को 5 विकेट से पीटकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
ईशान ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे लिए यह आसान समय नहीं है लेकिन हमें एक दूसरे का साथ देना है। अपनी तैयारियों पर फोकस करना है। मुझे खुशी है कि आज हम जीत सके। क्रिकेट में यह सब होता रहता है। आप विकेट गंवाते हैं, रन बनाते हैं लेकिन आज सभी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाने के जज्बे के साथ उतरे थे। उम्मीद है कि आने वाले समय में हम और मैच जीतेंगे।’
मुंबई इंडियंस ने सीजन के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 158 रन पर रोक दिया और फिर सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से मैच जीत लिया। सूर्यकुमार को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘मेरे लिए यह काफ़ी ज़रूरी था कि पारी की अंत तक खेला जाए। हालांकि मेरा एक काम यह भी है कि मैं टीम को आगे रखूं और ऐसा ना लगे लक्ष्य पीछा करते हुए हम पीछे छूट गए। मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है।’