बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हीरोपंती-2’ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को IMDb पर सिर्फ 2.2 रेटिंग मिली है और इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है। ‘हीरोपंती-2’ के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ‘रनवे-34’ को भी ओपनिंग डे पर कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। एक तरफ जहां साउथ की फिल्में रिलीज डे पर ही 50 करोड़ तक का बिजनेस कर जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्मों को Box Office पर कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फर्क पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि जिस तरह साउथ की फिल्में डॉमिनेट कर रही हैं, उससे क्या बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी है? जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर जाती है तो हर कोई उसकी इतनी तारीफ करता है जितना वो असल में डिजर्व भी नहीं करती।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘हीरोपंती-2’ की रिलीज के बाद कहा, ‘ऐसा ही तब भी होता है जब कोई फिल्म अच्छा नहीं करती है। लोग इसकी उतनी बुराई करना शुरू कर देते हैं जितना वो असल में डिजर्व भी नहीं करती।’ मंटो फेम एक्टर ने कहा कि ये एक तरह का ट्रेंड बन चुका है और ये बदल जाएगा अगर कोई बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो जाए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘हीरोपंती-2’ में लैला का किरदार प्ले किया है जिसके लिए एक तरफ उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें काफी क्रिटिसाइज भी किया जा रहा है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया है