वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना कोरांव रामाश्रय यादव के नेतृत्व मे गठित टीम का0 रूपेश सिंह का0 राहुल राठौर तथा म0का0 विधू सिंह के सांथ मिलकर दि0 , 30/04/2022 को मु0अ0स0 117/2022 धारा 302 भा0द0 बि0 के वांछित अभियुक्त प्रकाश तिवारी उर्फ पोषक पुत्र राकेश तिवारी निवासी ग्राम उमरी भलुआ थाना क्षेत्र कोरांव प्रयागराज उम्र 23 वर्ष को कोसफ़रा कला नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के निशानदेही पर घटना मे प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी सफलता पूर्वक बरामद कर की गई इसी प्रकार थाना कोरांव प्र0नि0 रामाश्रय यादव के ही ने नेतृत्व मे गठित टीम , उ0नि0 बंश नारायण सिंह यादव अपने सहयोगी टीम उ0नि0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह अपने सहयोगी टीम का0 कुलदीप कुमार व का0 योगेंद्र कुमार के सांथ मिलकर दि0, 30/04/2022 को ही दबिस देते हुए चेकिंग अभियान चलाकर पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त मो0 रफीक पुत्र मीरा बक्स निवासी बड़ोंखर इटरिहन थाना क्षेत्र कोरांव प्रयागराज उम्र 20 वर्ष को चिराव बार्डर के करीब से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए उपरोक्त वांछितो के ऊपर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई,
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858