एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला जा सकता है। इसकी बड़ी वजह फ्री स्पीच को लेकर मस्क के साथ उनके मतभेद हैं। जहां पराग ट्विटर को एक फ्री स्पीच प्लेटफार्म मानते हैं वहीं मस्क कंपनी की पालिसी और सेंसरशिप का विरोध करते हैं।
पराग अग्रवाल ने अपने ताजा ट्वीट में कहा, ‘मैंने यह जाब ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए की थी और जरूरत के मुताबिक सर्विस को अच्छा किया है। मुझे अपने लोगों पर गर्व है, जिन्होंने इतने शोर के बावजूद फोकस और तत्परता के साथ काम करना जारी रखा।’
पराग के इस ट्वीट पर पैरोडी अकाउंट ‘नाट पराग अग्रवाल’ ने रिप्लाई किया, ‘मुझे ऐसा लगा कि मुझे निकाल दिया गया है।’ इस पर सीईओ ने कहा, ‘नहीं, हम अभी भी यहां हैं।’ बता दें कि ट्विटर से पराग अग्रवाल की विदाई इतनी आसान नहीं है। अगर मस्क उन्हें हटाते हैं तो उन्हें 321 करोड़ रुपये देने होंगे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पराग अग्रवाल का एक आडियो सामने आया है। आडियो में पराग कर्मचारियों से कहते हैं कि मस्क जल्द ही उनकी चिंताओं को दूर करेंगे। हम उन्हें आपके समक्ष लाने के तरीके खोजेंगे। एक बार सौदा पूरा हो जाने के बाद कई तरह के फैसले लिए जाएंगे। हालांकि तब तक किसी तरह की छंटनी नहीं होगी।
उधर मस्क गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि ट्विटर डीएम के पास सिग्नल की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए ताकि ना तो कोई आपके संदेशों की जासूसी कर सके और ना ही उसे हैक कर सके। बता दें कि कंपनी के बोर्ड द्वारा अधिग्रहण बोली स्वीकार करने के बाद मस्क उन परिवर्तनों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, जिन्हें वह माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म में लाना चाहते हैं। इसमें फ्री स्पीच से लेकर इसके एल्गोरिदम को ओपेन सोर्स बनाना शामिल है।
एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद गुरुवार को पहली बार इंटरनेट मीडिया कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया। खास बात यह है कि कंपनी की आय, लाभ और यूजर्स की संख्या में वृद्धि तो हुई है, लेकिन उसने यह नहीं बताया है कि उसका पूरा साल के दौरान आउटलुक कैसा होग
कंपनी को 61 सेंट प्रति शेयर या 51.3 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 1.2 अरब डालर हो गया। ट्विटर ने इस दौरान प्लेटफार्म पर औसतन 22.9 करोड़ एक्टिव यूजर थे, जिनकी तादाद पिछले की समान अवधि में 21.4 करोड़ थी। कंपनी हर बार वित्तीय परिणाम घोषित करने के बाद अधिकारियों और उद्योग विश्लेषकों के साथ एक कांफ्रेंस काल का आयोजन करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया।