डलमऊ/ रायबरेली :क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है अघोषित बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई डलमऊ के नगर अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अघोषित बिजली कटौती उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही हैं लगातार पड़ रही भीषण गर्म से लोगों का जीना मुहाल हो गया है सूरज की तपिश लू के थपेड़े और पारा 40 डिग्री के आसपास होने से क्या राहगीर क्या व्यापारी क्या बुजुर्ग और क्या बच्चे सभी का भीषण गर्मी में जीना दुश्वार हो गया है लगातार अघोषित बिजली कटौती से व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है और घर में बच्चों एवं बुजुर्गों को भारी दिक्कतें हो रही हैं पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई करने में मुश्किलें आ रही हैं बिजली विभाग की ओर से रात और दिन में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है रात में बिजली कटौती होने से लोगों की रात की नींद हराम है वहीं दिन में बिजली कटौती से छोटे एवं बड़े व्यापार पर असर पड़ रहा है व्यापारियों ने अघोषित बिजली कटौती बंद कर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की जिस पर अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाएगा और शासन को अवगत कराया जाएगा तथा पूर्व की भांति विद्युत वितरण सुनिश्चित किया जाएगा इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य नगर प्रभारी रानू शर्मा युवा अध्यक्ष संदीप मिश्रा पथवारी शंकर अरविंद अग्रवाल भारी संख्या में व्यापारी नेता एवं व्यापारी मौजूद रहे।