एटा : ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट गहराया कटौती से किसान परेशान

एटा: आज अन्नदाता किसान के समर्थन में भारतीय ओबीसी महासभा की टीम ने मुख्य अधीक्षण अभियंता दक्षिणान्चल विद्युत वितरण खण्ड एटा को ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्या को रखा किसानों की खेती का समय चल रहा है गर्मी अधिक पड़ने से मक्का, शिवाला, मूंगफली की फसल व अन्य सब्जियों को विद्युत कटौती होने के कारण ठीक समय से पानी न मिलने पर फसल को नुकसान हो रहा है जिससे किसान हताश होकर परेशानियों का सामना कर रहा है अन्नदाता किसान की समस्या को देखते हुये जिले में हो रही विद्युत कटौती पर रोक लगायी जाए और विद्युत की सुविधा ठीक समय से मोहिया करायी जाये अन्यथा किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय ओबीसी महासभा की टीम धरना प्रर्दशन आन्दोलन करने पर बाध्य होगी जिसके जिम्मेदार उच्च अधिकारी होगें। इस बीच एकेश लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवम लोधी राष्ट्रीय प्रवक्ता, कैलाश लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , योगेश यादव जिलाध्यक्ष, उपेंद्र कुमार जिलामहामंत्री,राजेश कुमार जिलाउपाध्यक्ष ,पुरुषोत्तम लोधी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ,सुधीर शाक्य,दिनेश वघेल,मनोज प्रजापति,अरविंद यादव,अनुप्रेश लोधी कार्यालय प्रभारी,सुरेशचंद्र आदि लोग मौजूद रहे।